Ads Area

Happy chhath puja wishes, sms, quotes, message, status, shayari

 Chhath puja video song download

𝐂𝐇𝐇𝐀𝐓𝐇 𝐏𝐔𝐉𝐀 KYA HAI 

इस पूजा में लोग 3 दिन का उपवास रखते हैं। यह पुरुष या महिला किसी के भी द्वारा किया जा सकता है। जो कोई अपनी इच्छा पूरी करना चाहते हैं वे छठ माता से प्रार्थना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि छठ माता उस व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं जो इस व्रत को स्वीकार करते हैं।

ये छठ क्या है और क्यों जरूरी है.....

तो हम बताते हैं ये छठ क्यों जरूरी है..👇

ये छठ जरूरी है उस परम्परा को जिंदा रखने के लिए जो समानता की वकालत करता है और ये बतलाता है की बिना पुरोहित के भी पूजा हो सकती है।ये छठ जरूरी है गागर, निम्बू, सुथनी जैसे फलो को जिंदा रखने के लिए।ये छठ जरूरी है जो सिर्फ उगते सूर्य को नही डूबते सूर्य को भी प्रणाम🙏🙏करना सिखाता है।

ये छठ जरूरी है उस माँ के लिए जिसे अपने बेटों को देखे महीनो गुजर जाते हैं ।ये छठ जरूरी है उस परिवार के लिए जिसका परिवार आज टुकड़ो में बंट चुका है।ये छठ जरूरी है बेहद जरूरी है बिहार, उतर प्रदेश, और झारखण्ड के योगदान के लिए उनके सम्मान के लिए उनकी सस्कृति, सभ्यता और विरासत को बचाये रखने के लिए। ये छठ जरूरी परिवार की एकरूपता को बचाये रखने के लिए ये छठ बेहद जरूरी है।

ये छठ जरूरी है उस नये पौध के लिए, उस नये बच्चो के लिए जिनको नही पता कि दो कमरों के बाद भी घर होता है और चार लोगों के बाद भी बड़ा सा परिवार होता है।ये छठ जरूरी है उनके लिए जिन्होने सिर्फ किताबो में नदी, पोखर ,तलाब और झरने देखे हैं।ये छठ जरूरी है बेहद जरुरी है सूप और दउरा बनाने वालों के लिए उन्हें ये एहसास दिलाने के लिए की समाज में उनका भी महत्वपूर्ण योगदान है।ये छठ जरूरी है हां ये छठ बेहद जरूरी है।

chhath puja video song download

“क्योंकि ये छठ जरूरी है..बेहद जरूरी है..

chaat puja song

छठ बिहारियों का पहला प्यार है...😊👇

बिना किसी आडम्बर के जो  हो जाये वो त्योहार है छठ 

हम बिहारियों का पहला प्यार है छठ 

माथ पर पगड़ी बांध के दउरा घाट पर ले जाने को तैयार है रहते सभी 

बाजार में फलो का सज जाता है बाजार 

मीलो की दूरी भी रोक नही पाती है बिहारी को छठ में घर को आने को 

दिवाली तो हमलोगों के लिए बस एक त्योहार है

छठ हम बिहारियों का पहला प्यार है....

घाट पर सज जाती है महफिल यारो की करने को तैयारी 

गलियों में बजने लगते हैं #सारदा_सिन्हा #अनुराधा_पौडवाल #कल्पना #पवन_सिंह के छठ वाले गाने रौनक हर गली में लगती है

मदद को हर हाँथ आगे आता है छठ ऐसा पर्व है न कि इसमें कोई ना नही कर पाता है 

बगीचों की आम की लकड़ियां तोड़ने की होर गलगती है मिट्टी के चूल्हे हर ओर दिखते हैं 

पर्व तो कई हैं मगर जो छठ की छटा है सबसे निराली है 

ये जोड़ता है इंसान से इंसान को मिटाता हर भेद जाती धर्म को तभी तो ये महापर्व कहलाता है प्रकृति का महत्व हमे सिखलाता है तभी तो हमे #ढलते_सूरज को भी प्रणाम करना सिखाता है 

ये भेद मिटाता है अमीरी -गरीबी का ये सिखलाता है कि प्रकृति ने सबको अलग बनाया है 


दुनिया पूजे उगता सूरज हम ढलते के भी पुजारी है हम धरती पुत्र बिहारी है जय छठी माई

पर जुड़े हैं सब एक-दूजे से ये समानता का सच्चा रूप है छठ त्योहार नही है 

ये पकृति का स्वरूप है यही खूबी हर एक को जोड़ती है 

तभी तो छठ हर एक बिहारी की पहली मुहब्बत है। 

जय छठी मईया 🙏🙏जय बिहार जय बिहारी💪💪

छठ हम बिहारियों का की पहचान है😍😍😊

आप सभी भाइयों बहनों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई।


पूरी उम्र तुझे प्यार बेशुमार मिले…छठीमईया करे खुशियों से भरे पल बार बार मिले!!!प्यारी बहन रीना को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई 🎂💐छठीमईया तुम्हारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करे.

 



छठ पूजा का पावन पर्व है सूर्यदेव की उपासना का पर्व सूर्य को अर्घ्य देकर करो छठी मैया को प्रणाम




Chhath puja geet 2021





𝐂𝐇𝐇𝐀𝐓𝐇 𝐏𝐔𝐉𝐀 2021

chhath Puja, Bihar 

Tags
chhath puja message Quotes Shayari SMS Status Wishes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area