आज खुलेगा Paytm share name देश का सबसे बड़ा IPO देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (one 97 Communication) का 18,300 करोड़ रुपए का पब्लिक इशू सब्सक्रिप्शन ( IPO ) आज खुलेगा । यह 10 नवंबर को बंद हो जाएगा ।
Paytm share name
Paytm share price nse
इसके लिए जो प्राइस बैंड 2080-2150 (Paytm Share Price) रुपए प्रति इक्विटी रखा गया है । कंपनी ने 6 शेयरों का लॉट साइज तय किया है , यानी निवेशकों को कम से कम 12900 रुपए का निवेश करना होगा । शेयर बिक्री से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 8235 करोड़ रुपए जुटाए हैं ।
Paytm share opening date
Paytm share Opening Date :- 08 November 2021
Closing Date :- 10 November 2021
Paytm share price last 5 Years | Paytm share market
Paytm के IPO को मंजूरी मिल चुकी है , निवेशकों को मिलेगा कमाई का मौका ! SEBI ने पेटीएम के IPO को मंजूरी दे दी है ।
Paytm share Price IPO date
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक 08 नवंबर को पेटीएम की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गयी है । बता दें कि पेटीएम का IPO 18300 करोड़ रुपए का है । इसे अब तक का सबसे बड़ा IPO कहा जा रहा है ।
बीते जुलाई महीने में पेटीएम ने सेबी को ड्राफ्ट पेपर सब्मिट किया था । ऐसे में निवेशकों के लिए कमाई का अच्छा मौका है । बीते दिनों पारस डिफेंस के IPO ने निवेशकों को मालामाल किया है ।
FAQ
Q. पेटीएम आईपीओ क्या है? (Paytm IPO kya hai)
Ans: पेटीएम आईपीओ (वन 97 कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड) का इश्यू साइज 18,300 करोड़ रुपये है।
Q. पेटीएम आईपीओ के लिए 'प्री-अप्लाई' क्या है?(Paytm IPO Pre-apply)
Ans: प्री-अप्लाई आपको सब्सक्रिप्शन अवधि शुरू होने से 2 दिन पहले पेटीएम आईपीओ के लिए आवेदन करने की अनुमति देगा। पेटीएम आईपी0 8 से 10 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है।
Q. अगर मैं पेटीएम आईपीओ के लिए पूर्व-आवेदन करता हूं, तो मेरा ऑर्डर कब मिलेगा?
Ans: जैसे ही पेटीएम आईपीओ बिडिंग शुरू होगी, आपका ऑर्डर मुझे एक्सचेंज पर प्लेस कर दिया जाएगा। बोली अवधि खुलने के 24 घंटे के भीतर आपको एक UPI अनुरोध प्राप्त होगा।
Q. मुझे कब पता चलेगा कि मेरा पेटीएम आईपीओ ऑर्डर दिया गया है? (Paytm IPO Order)
Ans: जब आपका पेटीएम आईपीओ ऑर्डर एक्सचेंज को दिया जाएगा तो हम आपको सूचित करेंगे।
Q. वन97 कम्युनिकेशंस क्या है? (One97 Communications Kya hai)
Ans: वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम की मूल कंपनी है।
Q. पेटीएम आईपीओ के खुलने और बंद होने की तिथियां क्या हैं? (Paytm IPO Open and Closing Date)
Ans: पेटीएम आईपीओ की तारीख 8 नवंबर से 10 नवंबर, 2021 है।