Full Time कौन सही है Blogging, Affiliate Marketing and Youtube?
दोस्तो आज के Time हर कोई online आ रहा है चाहे वो एक छोटा परिवार से हो या बड़ी कंपनी, हर कोई खुद को Digital लाना चाह रहा है तो यहां पर सवाल उठता है कि अगर Online आए तो शुरुआत कहाँ से करे ये Confusion हर किसी का रहता है सभी का confusion ये भी रहता है कि सबसे Blogging या Affiliate marketing या youtube शुरू करे।
1. अगर Blogging शुरू करते हैं
तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा कि अगर आप ब्लॉगिंग सुरु करते हैं तो आपको कुछ technical knowledge होना जरूरी है जैसे Website Creation (वेबसाइट बनाना) , search engine optimization (SEO), Content Writing (content लिखना)। Agar आपको content writing आती है तो website बनाना भी आना चाहिए या अपने Contents को manage करना इसके बाद अगर आपका website बनकर ready है तो seo optimization भी जरूरी है क्यूँ की बिना seo के आपकी site पे traffic ही नहीं आएगी तो क्या फायदा है। क्यूँ की अगर traffic आएगी तभी आप adsense से earn कर पाएंगे।
और blogging सबसे बड़ा दिक्कत ये है कि इसमे competition है अगर आपका website अभी first नंबर पे rank कर रहा है तो ये confirm नहीं है कि अगला एक घंटा मे आपका ही साइट first मे show करे ।
जरूरत क्या पड़ेगी Blogging के लिए
- Domain
- Hosting
- Website
- Content Writing / Writer
- Technical Knowledge (SEO)
- Good Traffic
2. Affiliate Marketing
अगर आप affiliate marketing शुरू करना चाहते हैं तो इसमे भी एक website की जरूरत पड़ेगी अगर आप amazon affiliate program or Flipkart affiliate program से earn करना चाहते हैं। इस affiliate marketing में आपको ads creation की भी जरूरत पड़ेगी। अगर आप किसी product का प्रचार करेंगे तो वो Sell ज्यादा से ज्यादा होगी। Affiliate marketing के लिए आपको specific लोगों की जरूरत होगी जिसे आपके product की ज़रूरत हो। तो मैं इसमे भी आपको ना ही कहूँगा।
जरूरत क्या पड़ेगी Affiliate Marketing के लिए
- Mobile /Laptop
- Group / Good Traffic
- Product
- Ads Creation or Technical Knowledge
3. Youtube Video / YouTube Vlogs
जरूरत क्या पड़ेगी Youtube के लिए
- Mobile
- internet