सोने का रथ , चांदी की पालकी , बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई , देने आपको और आपके पूरे परिवार को , धनतेरस की बधाई ।
धनतेरस का प्यारा त्योहार , जीवन में आपके लाए खुशियां अपार , माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार , सभी मनोकामनाएं हों आपकी स्वीकार ।
Happy Dhanteras wishes hindi
धन - धान्य से भरी रहे यह धनतेरस , भगवान धनवंतरी हैं इस दिन के संचालक आओ मिल के करें पूजन उनका , जो हैं सबके जीवन के उद्धारक । धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
Dhanteras wishes quotes in hindi
जीवन में आपकी खुशियां बेशुमार हो , ईश्वर करे अच्छा आपका व्यापार हो मां लक्ष्मी का आप पर पूरा आशीर्वाद हो , इतनी प्यारी धनतेरस आपकी हर बार हो । धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिन दूना , रात चौगुना बढ़े आपका कारोबार , मां लक्ष्मी की हो कृपा , मिलें खुशियां अपार , मुबारक हो आपको धनतेरस का ये त्योहार
धनतेरस : इस शुभ मुहूर्त पर करें खरीदारी और पूजा (Dhanteras subh murhut and purchase time)
★ खरीदारी का शुभ मुहूर्त : सोने - चांदी के आभूषण खरीदने के लिए शाम 6.17 बजे से 8.12 बजे तक । वहीं , बर्तन और दूसरी चीजें शाम 7.15 बजे से रात 8.15 बजे तक खरीद सकते हैं । दोपहर 2.50 बजे से 4.12 मिनट तक राहुकाल रहेगा । इस समय कुछ न खरीदें
★ पूजा मुहूर्त : शाम 6.17 मिनट से 8.11 बजे तक रहेगा । यम दीपम का समय शाम 5:35 बजे से 06:53 बजे तक
धनतेरस पर करें ये उपाय , घर में आएगी धन और समृद्धि हो जाएंगे मालामाल (doing on dhanteras)
★ पंचदेवों की पूजा- भगवान धनवंतरि के साथ देवी मां लक्ष्मी , कुबेर , यम और भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है । इनकी पूजा मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं
★ दीपदान कहा जाता है कि इस दिन यमराज के निमित्त जिस घर में दीपदान किया जाता है , वहां अकाल मृत्यु नहीं होती
★ दान- धनतेरस के दिन चीनी , बताशा , खीर , चावल , आदि चीजों का दान करना चाहिए ,
★इस दिन बहीखाते और लेखा - जोखा की पूजा होती है । सफेद कपड़ा
धनतेरस पर राशि अनुसार खरीदें ये चीजें , आपके लिए रहेगा शुभ (kaun rashi kya kharide)
मेष : सोना - चांदी और प्रॉपर्टी
तुला : चांदी , काली धातु की खरीदारी से बचें
वृश्चिक : प्रॉपर्टी
धनु : सोना
वृष : आभूषण में चांदी या हीरा और गाड़ी -
मिथुन : सोना - चांदी या इलेक्ट्रॉनिक आइटम
कर्क : चांदी के गहने
मकर : चांदी के जेवर
सिंह : सोना - चांदी
कुंभ : चांदी या सफेद रंग के आभूषण
कन्या : इलेक्ट्रॉनिक आइटम
मीन : पीली धातु या सोना - चांदी
धनतेरस पर न करें ये 5 काम , मां लक्ष्मी की कृपा से रह सकते हैं वंचित (Do not do these 5 things on Dhanteras)
★ इस दिन कांच या POP से बनी मूर्तियों की पूजा न करें 10
★ धनतेरस और दिवाली को दिन में सोने से बचें । ऐसा करने पर नकारात्मकता घर आती है
★ इस दिन किसी को भी पैसे उधार न दें । मान्यता है कि ऐसा करने से अपनी लक्ष्मी दूसरे के पास चली जाती हैं ।
★ दिवाली और धनतेरस पर घर में गंदगी न रखें
★ घर के मुख्यद्वार को सजाकर रखें और वहां जूता - चप्पल न रखें ।
धनतेरस पर भूल कर भी न खरीदें ये चीजें , हो जाएंगे कंगाल ( Do not buy these things even by forgetting on Dhanteras )
> चीनी मिट्टी या कांच से बनी चीजें न खरीदें
> काले रंग की चीज घर में न लाएं ।
> धनतेरस के मौके पर तेल खरीदना भी अशुभ माना जाता है
> कार धनतेरस के दिन घर लाएं , लेकिन पेमेंट पहले कर दें > लोहे की वस्तुएं घर न लाएं । इससे घर में दुर्भाग्य का प्रवेश हो जाता है
> नुकीली या धारदार चीजें न खरीदें ये घर में अशांति कलह का कारण बनती हैं