2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज , 580 साल बाद ऐसा संयोग , जानें समय
साल 2021 का आखिरी चंद्रग्रहण आज लग रहा है । यह चंद्र ग्रहण 580 सालों के बाद सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण होगा । जानें इसका समय
ग्रहण समय : सुबह 11.34 बजे से शाम 5.33 बजे तक।
सूतक काल : भारत में यह उपछाया ग्रहण होने के कारण सूतक काल मान्य नहीं होगा।
भारत में कहां दिखेगा : असम और अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को यह दिखाई दे सकता है।
- ग्रहण के दौरान हवन करें और भगवान का ध्यान करें।
- ग्रहण के दौरान गुरु मंत्र का जाप करें या महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी कर सकते हैं ।
- ग्रहण के दौरान गाय को हरा चारा और पक्षियों को अन्न खिलाएं।
- इस अवधि के दौरान गरीबों को दान करना भी शुभ माना जाता है।
- ग्रहण के बाद घर की साफ - सफाई करें । पूरे घर में गंगा जल छिड़कें और नहाएं।
चंद्र ग्रहण शुरू , इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम
- चंद्र ग्रहण के दौरान तेल नहीं लगाना चाहिए।
- इस दौरान भोजन करने की भी मनाही है ।
- इस दौरान सोना नहीं चाहिए।
- इस अवधि के दौरान पत्ते और फूल नहीं तोड़ें।
- चंद्र ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करें।
- इस अवधि में किसी भी मूर्ति को स्पर्श नहीं करें।
- गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय घर से बाहर न निकलें।
- चंद्र ग्रहण के दौरान परिवार में या अन्य किसी से भी झगड़ा नहीं करना चाहिए ।