Happy Shri Krishna Janmashtami Quotes, Status, Message
जन्माष्टमी की तिथि :
Janmashtami Date 2022: Thursday, 18 August - Friday, 19 August
Happy Shri Krishna Janmashtami Wishes, Quotes, Status, SMS, Message | जन्माष्टमी
हाथी घोड़ा पालकी , जय कन्हैया लाल की
एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे । हे नाथ नारायण वासुदेवा
जिस पर राधा को मान है , जिस पर राधा को गुमान है , यह वही कृष्ण है जो राधा के दिल में विराजमान है
फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी और साथ सज रही है वृषभानु की दुलारी । टेड़ा सा मुकुट रखा है कैसे सिर पर , करुणा बरस रही है करुणा भरी निगाह से , बिन मोल बीक गई हं जबसे छबि निहारी । फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी
कोन जाने क्या है भीतर बाहर से आधे आधे है ,झांक कर देखे मोहन दिल मैं ,तो बस राधे राधे है😍 जन्माष्टमी की शुभकामनाये
पलकें झुके और नमन हो जाए ,मस्तक झुके और वंदन हो जाए, ऐसी नजर कहाँ से लाऊं कन्हैया, आपको याद करूँ और आपका दर्शन हो जाए, जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं
अभी तो बस इश्क़ हुआ है कान्हा से मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी…!! राधे राधे जन्मदिन मबारक हो सावरे
कृष्ण कौन हैं?
पहली गाली पर सर काटने की शक्ति होने बाद भी यदि 99 और गाली सुनने का 'सामर्थ्य' है----
तो वो कृष्ण हैं।
'सुदर्शन' जैसा शस्त्र होने के बाद भी यदि हाथ में हमेशा 'मुरली' है...
तो वो कृष्ण हैं।
'द्वारिका' का वैभव होने के बाद भी यदि 'सुदामा' मित्र है....
तो वो कृष्ण हैं।
'मृत्यु' के फन पर मौजूद होने पर भी यदि 'नृत्य' है...
तो वो कृष्ण हैं।
सर्वसामर्थ्य' होने पर भी यदि सारथी' बने हैं....
तो वो कृष्ण हैं।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
हम भी कृष्ण की तरह समाज में धर्म की रक्षा के लिए कार्य करें लोग चाहे धर्म के पक्ष में हो , या विपक्ष में!!
मेरा विरसा मेरा धर्म , रक्षा करना मेरा कर्म!
Tags: Janmashtami Messages Quotes Status Wishes