Mukhyamantri Udyami Yojna: बिहार राज्य सरकार के द्वारा बिहार राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगारी युवाओं को अपना स्वरोजगार खोलने के लिए सहायता मिली सकती है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार यह योजना मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar) की शुरुआत बिहार राज्य के जी के द्वारा की गयी है.
इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इस लोन के पैसे से बेरोजगार युवा अपने कोई छोटा बड़ा रोजगार शुरू कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लोन की राशि में से 50% राशि सरकार द्वारा माफ़ किया जाएगा शेष 50% राशि का भुगतान लाभार्थियों को 84 किस्तों में कर देना होगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ये होना चाहिए
- लाभुक बिहार के स्थायी निवासी हों अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/या महिला होना/ या युवा होना चाहिए
- कम से कम 10 + 2 या इंटरमीडिएट , आई टी आई , पॉलिटेक्निक , डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो
- उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो
- प्रोप्राइटरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालू खता ( current Account ) या फर्म के नाम से चालू खता ( Current Account ) मान्य होग । परन्तु आवेदक के ऋण एव अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फर्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेगा ।
- प्रोप्राइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है
- प्रस्तावित फर्म के नाम से चालू खाता ( Current Account ) हो
Mukhyamantri Udyami Yojana ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी Documents SC / ST के लिए
- स्थाई निवास प्रमाण - पत्र
- मैट्रिक प्रमाण पत्र ( जन्म तिथि के सत्यापन हेतु )
- इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण - पत्र
- जाती प्रमाण - पत्र ( महिला के मामले में पिता के नाम से )
- संगठन प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोटो ( तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB )
- हस्ताक्षर का नमूना ( अधिकतम 120 KB )
- बैंक स्टेटमेंट ( जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि लिखा हो )
- और एक Cancelled चेक चाहिए होगा
अब जानिए कैसे करना है Mukhyamantri Udyami Yojna के लिए Apply
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 के Online Registration के Steps
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप लोगो को योजना की Official Website पे जाना हैं।
- इसके बाद आपके कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर वेबसाइट का Home Page खुलेगा।
- अब आपको इस पेज पर register के Option पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- अब यहां आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां Fill करनी है।
- जानकारी भरने के बाद आपको Get OTP के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको आए हुए OTP को , OTP बॉक्स में भरना है।
- इसके बाद आपको अपने सभी Documents को अपलोड कर देना है।
- दस्तावेजों के अपलोड हो जाने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आप योजना में आवेदन कर सकते है.
उद्यमी योजना वेबसाइट पर Login करने का Process
- सबसे पहले आपको बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना Official Website पर जाना है.
- आधिकारिक वेबसाइट पे जाने के बाद होम पेज Open हो जाएगा.
- आपको अब इस पेज पे लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.