" कभी-कभी ये वक़्त भी बेरहम हो जाता है,
गुज़र तो जाता है मगर गुज़ारा नही जाता ! "
❛कभी उम्मीदें उधड़ जाएँ तो मेरे पास ले आना,
मैं हौसलों का दर्जी हूँ, रफ़ू मुफ़्त में कर दूँगा।❜❣️
❛ज़िन्दगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर या,
फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में हैं।❜❣️
❛कैसी बातें करते हो साहब,
मैं लफ़्ज़ों से भी ना खेलूँ !
ज़माना तो दिलों से खेलता हैं।❜❣️
"वक्त तू कितना भी परेशान
कर ले हमें
लेकिन याद रख किसी मोड़
पर तुझे भी बदल देंगे"...✍️
Tags: Life Quotes